प्रोबेशनरी ऑफिसरों की भर्ती के लिए आयोजित होगी परीक्षा
बैंकिंग और फाइनांस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PGDBF) उत्तीर्ण करने पर प्रोबेशनरी ऑफिसरों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. आधिकारिक सूचना के अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने के साथ-साथ सूचना हैंडआउट के लिंक जल्द ही उपलब्ध कराये जाएंगे.
ऑनलाइन होगी परीखा, पैटर्न जानें
ऑनलाइन परीक्षा में 4 सेक्शन शामिल होंगे- अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, सामान्य / अर्थव्यवस्था / बैंकिंग अवेयरनेस, डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन और इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव पेपर (पत्र लेखन और निबंध). इंग्लिश लैंग्वेज और इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव पेपर की परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होगी यानी इंग्लिश लैंग्वेज और इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव पेपर में प्राप्त अंकों को मेरिट लिस्ट तैयार करते समय नहीं जोड़ा जाएगा.
500 पदों पर होगी भर्ती
आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी को शुरू हुई थी और 25 फरवरी, 2023 को समाप्त हुई थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 500 पदों को भरा जायेगा. अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार बीओआई की आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डायरेक्ट लिंक
जारी किये गये ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.