Best Career Courses After 12th: आप 12वीं के बाद कौन सा कोर्स चुनते हैं, इस पर आपका पूरा भविष्य टिका होता है. ऐसे में सही करियर का चुनाव करना जरूरी है. भारत में ऐसे कई कोर्सेज हैं जो काफी टफ हैं. इन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है और लंबा वक्त देना होता है. आइए, जानते हैं ऐसे सभी कोर्सेज के बारे में-
मेडिसिन और डेंटिस्ट
डॉक्टर या डेंटिस्ट एक ऐसा करियर (Best Career) है जो काफी अच्छा माना जाता है. इस पेश में सम्मान के साथ पैसा भी बहुत होता है. हालांकि, डॉक्टर बनने का सफर इतना आसान नहीं है. इस क्षेत्र में कंपटीशन काफी है. डॉक्टर और डेंटिस्ट बनने के लिए काफी सालों तक पढ़ाई करनी होती है और फिर ट्रेनिंग भी करनी होती है. भारत में मेडिकल क्षेत्र से पढ़ाई करने वाले प्रोफेशनल्स की काफी डिमांड है.
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
कठिन कोर्सेज (Top Tough Courses) में से एक एयोरस्पेस इंजीनियरिंग भी है. इस क्षेत्र में सैटेलाइट, रॉकेट और प्लानेट के बारे में पढ़ाया जाता है. इस कोर्स के लिए 12वीं में पीसीएम विषय अनिवार्य है. एयरोस्पेस इंजीनियर्स की मैथ्स, फिजिक्स और अंग्रेजी पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए.
चार्टर्ड अकाउंटेंसी
अकाउंट्स का क्षेत्र भी युवाओं को अच्छा करियर ऑप्शन दिलाता है. लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होती है. तीन सालों की डिग्री और उसके बाद की कड़ी ट्रेनिंग के बाद कहीं जाकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनते हैं. इस क्षेत्र में करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो अकाउंट्स और विश्लेषण में आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए.
लॉ
लॉ यानी कि कानून की पढ़ाई वास्तविक में काफी टफ है. इसकी पढ़ाई के लिए कैंडिडेट्स को 5 सालों का लंबा वक्त देना पड़ता है. बीए एलएलबी और एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद एडवोकेट बनने के लिए कई टफ परीक्षाएं देनी होती हैं. एलएलबी कोर्स में विभिन्न लीगल टॉपिक्स, कॉन्सटिट्यूशनल लॉ, क्रिमिनल लॉ, सिविक लॉ आदि कवर किए जाते हैं. साथ ही इस क्षेत्र में आगे तक जाने के लिए समझ और कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए.
मास्टर ऑफ फिलॉसफी (M.Phil)
मास्टर ऑफ फिलॉसफी (M.Phil) भारत के सबसे कठिन कोर्सेज में से एक है. यह 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है, जिसके तहत छात्रों को अपने पसंद के टॉपिक पर रिसर्च करना होता है. एमफिल कोर्स में दाखिले के लिए गेट, आईआईटी जैम या LPUNEST जैसे एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं.
यह भी पढ़ें- ISRO Scientist: कैसे बनते हैं इसरो में साइंटिस्ट? जानिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई
Heading: Petrochemical VS Petroleum Engineering: पेट्रोकेमिकल या पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, दोनों में क्या है अंतर? कौन सा है बेहतर जानिए