बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 के पेपर 1 के लिए उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. पेपर 2 के लिए उत्तर कुंजी 17 जुलाई 2024 को जारी की जाएगी.
विस्तार में
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 के पेपर 1 में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे, उन्हें सूचित किया जाता है की बिहार बोर्ड द्वारा बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 के पेपर 1 के लिए उत्तर कुंजी जारी कर दिया गया है, उम्मीदवार को जारी किए गए उत्तर कुंजी में किसी भी तरह की त्रुटी नजर आती है तो वो अपनी आपत्तियां 15 जुलाई तक दर्ज करा सकते हैं, वहीं पेपर 2 का उत्तर कुंजी 17 जुलाई 2024 को जारी कर दिया जाएगा. अगर किसी उम्मीदवार को पेपर 2 के लिए आपतियां दर्ज करानी हो तो 20 जुलाई 2024 तक दर्ज करा सकते हैं.
ALSO READ – SBI में बनना है Clerk, तो चाहिए ये योग्यता, जानें वेतन और अन्य जरूरी जानकारी
पेपर 2 के लिए आंसर की
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के पेपर 2 के लिए उत्तर कुंजी 17 जुलाई 2024 को बिहार बोर्ड द्वारा जारी कर दिया जाएगा. पेपर 2 के लिए आपतियां दर्ज करने हेतु उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 20 जुलाई तक अपन आपतियां दर्ज करा पाएंगे.
आपतियां दर्ज कराने की तिथि
बिहार बोर्ड द्वारा जारी किए गए बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के पेपर 1 के लिए और पेपर 2 के लिए उम्मीदवार अपनी आपतियां दर्ज करा सकते हैं. जिसमें पेपर 1 के लिए जारी किए गए 12 जुलाई 2024 आंसर की के लिए आपतियां दर्ज कराने की तिथि 15 जुलाई तक रहेगी. वहीं पेपर 2 का आंसर की 17 जुलाई को जारी की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार 20 जुलाई तक अपनी आपतियां दर्ज करा सकते हैं.
स्कोर बोर्ड चेक करें
bseb stet 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होम पेज पर, bseb stet 2024 उत्तर कुंजी शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें.
अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करने के बाद, “सबमिट” पर क्लिक करें.
स्कोर बोर्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए, इसकी एक फिजिकल कॉपी पास रखें.
Bihar Election 2025: क्या है अमित शाह का ट्रिपल M फॉर्मूला? बिहार चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा लक्ष्य
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई