CISF recruitment 2024 : कांस्टेबल/फायर (मेल) के 1130 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन

साइंस स्ट्रीम से बारहवीं पास करनेवाले पुरुष उम्मीदवारों से सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने कांस्टेबल/फायर के 1130 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | September 12, 2024 2:22 PM
an image

CISF recruitment 2024 : सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) की ओर से कांस्टेबल/फायर के 1130 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. टेंपरेरी बेस पर भरे जानेवाले इन पदों के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 1130

कांस्टेबल/ फायर (मेल)
सामान्य 466
अन्य पिछड़ा वर्ग 236
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 114
अनुसूचित जाति 153
अनुसूचित जनजाति 161
राज्यवार निर्धारित रिक्तियों का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें. 

आप कर सकते हैं आवेदन 

मान्यताप्राप्त बोर्ड/ संस्थान से विज्ञान विषयों के साथ बारहवीं पास करनेवाले पुरुष उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 58 पदों पर मांगे हैं आवेदन

आयु सीमा 

आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी उम्मीदवार का जन्म 1 अक्तूबर, 2001 से पहले एवं 30 सितंबर, 2006 के बाद का नहीं होना चाहिए. आयु की गणना 30 सितंबर, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.   

वेतनमान 

चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल- 3 के अनुसार 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.

चयन प्रक्रिया 

कांस्टेबल/ फायर (मेल) पदों पर उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा एवं विस्तृत चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग, जनरल नॉलेज एवं अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स एवं हिंदी/अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. 

आवेदन शुल्क

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क रखा गया है.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 
अंतिम तिथि : 30 सितंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें https://cisfrectt.cisf.gov.in/file_open.php?fnm=IL4adJxR5sFdE8t6sshRjwM4wC7vIT7MyH2rTuByJ5No8bCwYoOaYQiRB4CwRQ3RxFmrdQ4n8EP2JIxAF2Z41VZChD2dw3tMrhQ54A21Fo0

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version