CSL recruitment 2024 : कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) ने निश्चित अवधि के अनुबंध के आधार पर प्रोजेक्ट असिस्टेंट के कुल 90 पदों पर भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. कांट्रेक्ट की अवधि तीन वर्ष है. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 90
प्रोजेक्ट असिस्टेंट
मेकेनिकल 29
इलेक्ट्रिकल 15
इलेक्ट्रॉनिक्स 3
इंस्ट्रूमेंटेशन 4
सिविल 13
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 1
ऑफिस 23
फाइनेंस 2
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से पद से संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में तीन वर्षीय का डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले या किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट्स या साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कॉमर्स में मास्टर डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र हैं. इन उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए. पद के अनुसार तय योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
इसे भी पढ़ें : यूपीएससी ने मांगे जियो साइंटिस्ट के 85 पदों पर आवेदन
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय है. आयु की गणना 21 सितंबर, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मदवारों को अधिकतम आयु सीमा में मिलनेवाली छूट का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें.
चयन प्रक्रिया
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को कांट्रेक्ट के प्रथम वर्ष में 24,400 रुपये प्रतिमाह, दूसरे वर्ष 25,100 रुपये और तीसरे वर्ष 25,900 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना है, जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 21 सितंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://cochinshipyard.in/uploads/career/e24083a65eb3faf698a91b0c88002df1.pdf
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई
Heading: Petrochemical VS Petroleum Engineering: पेट्रोकेमिकल या पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, दोनों में क्या है अंतर? कौन सा है बेहतर जानिए