नेशनल टेस्टिंग ने cuet ug एग्जाम्स को लेकर जिन विधार्थियों ने शिकायतें दर्ज करवायें थे, उन अभ्यर्थियों के लिए 19 जुलाई 2024 को रीएग्जाम आयोजित कराने का निर्णय लिया है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
विस्तार में
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है कि cuet ug 2024 परीक्षा के संबंध में 30 जून तक उम्मीदवारों के शिकायतों के साथ ही 07 जुलाई और 09 जुलाई के बीच अधिकारिक वेबसाइट पर भेजे गए शिकायतों की समीक्षा की गई. जिसके आधार पर प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई 2024 को CBT मोड में दोबारा परीक्षा आयोजन किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
NTA ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर 07 जुलाई 2024 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी. आंसर की जारी होने के बाद NTA के द्वारा कहा गया था की इस परीक्षा के आयोजन को लेकर किसी भी उम्मीदवार के द्वारा की गई शिकायत अगर सही पाई जाती है तो उन उम्मीदवारों के लिए 15 जुलाई से 19 के बीच रीएग्जाम आयोजित की जाएगी.
READ ALSO – Career After 12th: आर्ट्स विषय से बारहवीं पास हैं, तो करिअर बेहतर करियर के लिए चुने ये जॉब्स
पेपर लीक होने के कारण
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा 15 मई को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. इसी बीच कानपुर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में एग्जाम के दौरान पेपर लीक होने का मामला सामने आया था. विधार्थियों के शिकायत के मुताबिक CUET UG 2024 का एग्जाम खत्म होने के बाद भी कॉलेज प्रशासन कई उम्मीदवारों को पेपर सॉल्व करवाने में लगे हुए थे.
एडमिशन के लिए विश्वविधालयों की संख्या
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित इस परीक्षा के स्कोर के आधार पर देशभर के 45 केंद्रिय और 38 राज्य विश्वविधालय में प्रवेश ले सकते हैं. वहीं इस एग्जाम के द्वारा 32 डीम्ड यूनिवर्सिटीज और लगभग 125 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के पात्र होंगे.
परीक्षा केंद्र
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित CUET UG के एग्जाम के लिए देश भर में 380 शहरों में केंद्र बनाए जाएंगे, और विदेशों में 26 एग्जाम सेंटर पर इस परीक्षा का आयोजित किया जाएगा. परीक्षा की तिथि 19 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है, परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को संबंधित वेबसाइट के माध्यम से जल्द ही प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा.
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई
Heading: Petrochemical VS Petroleum Engineering: पेट्रोकेमिकल या पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, दोनों में क्या है अंतर? कौन सा है बेहतर जानिए