CUET UG Result 2024: जल्द जारी होंगे सीयूईटी स्नातक परीक्षा के परिणाम, चीफ ने दी जानकारी
यूजीसी चीफ एम जगदीश कुमार ने CUET UG के परिणामों को लेकर जानकारी दी है, ऐसे में जानें कब तक जारी हो सकता है रिजल्ट और कैसे कर सकते हैं आप उसे चेक.
By Pushpanjali | July 12, 2024 3:09 PM
CUET UG Result 2024 Latest Update: एनटीए द्वारा सीयूईटी स्नातक की परीक्षा मई में आयोजित की गई थी और तब से बच्चों को इसके परिणाम का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इसी के आधार पर उन्हें अपना कॉलेज मिलेगा. लंबे समय के इंतजार के बाद बीते हफ्ते इस परीक्षा का आंसर की जारी किया गया और अब छात्रों की नजर पूर्ण रूप से परिणामों पर है. ऐसे में जानें क्या है परिणामों को लेकर एनटीए की तरफ से लेटेस्ट अपडेट.
यूजीसी के चीफ ने दी जानकारी
यूजीसी के चीफ एम जगदीश कुमार ने यह स्टेटमेंट दिया है कि “एनटीए जल्द ही सीयूईटी यूजी परीक्षा का परिणाम जारी करेगा और इसके लिया पूर्ण रूप से तैयारियां चल रही हैं.” उन्होंने ये भी कहा कि “ऑब्जेक्शन विंडो के बंद होने के बाद सभी चैलेंजेस की जांच विषय के विशेषज्ञों द्वारा कराई जाती है और फिर उसी के आधार पर फाइनल आंसर की जारी होती है. इस पूरे प्रक्रिया को पूरा करने में एक से दो हफ्ते का समय लगता है, लेकिन एनटीए की तरफ से ये कोशिश जारी है कि परिणामों को जल्द से जल्द जारी किया जाए.”
1.CUET UG का परिणाम देखने के लिए सबसे पहले exams.nta.ac.in पर जाएं. 2.वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर पर cuet ug result 2024 पर क्लिक करें. 3.इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर सहित अन्य जानकारियां फिल करें और सबमिट कर दें. 4.इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका परिणाम जारी हो जाएगा. 5.परिणाम को देखने के बाद उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.