Cyber Security Course: 6 महीने का ऑनलाइन कोर्स
आईआईआईटी बैंग्लोर साइबर सुरक्षा में Advanced Executive Program in Cybersecurity ऑफर कर रहा है. इस कोर्स भविष्य में साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते डिमांड को देखते हुए डिजाइन किया गया है. ये कोर्स 6 महीने की अवधि का है और ऑनलाइन मोड में क्लासेज आयोजित की जाएंगे. IIIT-B के टॉप फैकल्टी द्वारा क्लासेज लिए जाएंगे, जिससे छात्रों को एक अलग अनुभव होगा.
Cyber Security Course: कोर्स से संबंधित महत्वपूर्ण बातें
यह कोर्स एआई और साइबर सुरक्षा का मिश्रण है. इस कोर्स में रियल लाइफ बेस्ड एआई के इस्तेमाल के बारे में सीखाया जाएगा. साथ ही इस कोर्स में प्रोजेक्ट्स और टूल्स के माध्यम से एक्सपेरिमेंटल चीजें सीखाई जाएंगी. कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. हालांकि, सर्टिफिकेट्स केवल उन्हीं को दिया जाएगा जो कोर्स को पूरा करेंगे.
IIIT Banaglore Ranking: एनआईआरएफ रैंकिंग में 74वीं रैंक हासिल
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IIIT बैंगलोर साइंस, टेक्नोलॉजी और एआई आधारित कई कोर्सेज ऑफर करता है. यह बैंगलोर के प्रमुख संस्थान में से एक है. इस संस्थान को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा A+ ग्रेड दिया गया है. 2022 के लिए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में IIITB ने 74वीं रैंकिंग हासिल की है.
यह भी पढ़ें- UP Conductor Bharti 2025: 12वीं पास को बिना परीक्षा नौकरी, यूपी परिवहन निगम में 3200 पोस्ट पर भर्ती