इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए इंडियन नेवी ने अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि को 5 जून 2024 तक बढ़ा दी है. इंडियन नेवी की ओर से SSR/ MR 02/2024 बैच के पदों पर भर्ती निकाली थी. जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई निर्धारित की गई है. लेकिन अब बता दें कि इंडियन नेवी ने इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 5 जून तक बढ़ा दिया गया है.
ऐसे में जो अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म नहीं भर सके थे. वो अब 5 जून 2024 तक भर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार को एमआर पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक में उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा एसएसआर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को 12वीं में पीसीएम (Physics, chemistry, mathematics computer science) या बायोलॉजी में पास होना आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवार की आयु 1 नवंबर 2003 एवं 30 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए.
आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. अब आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण करने के बाद अब आप लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल और भर्ती से संबंधित दस्तावेजों को सावधानी पूर्वक भरकर फॉर्म भर लें. सभी डिटेल भरने के बाद एक बार फिर से चेक कर लें। सभी डिटेल सही होने के पश्चात ही अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें. और भरे हुए फॉर्म का एक कॉपी डाउनलोड करके पीडीएफ के रूप में अपने पास रख लें.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एक समान शुल्क भुगतान करना होगा.
उम्मीदवार को आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा.
शुल्क: 550 रूपये