आइआइपीएम से करें फूड प्रोसेसिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट में पीजीडीएम

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट (आइआइपीएम) बेंगलुरू ने शैक्षणिक सत्र 2020-2022 के फूड प्रोसेसिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमाइन इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम-एफपीबीए) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट, बेंगलुरु, भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तहत संचालित एक स्वायत्त संस्थान है.

By दिल्ली ब्यूरो | June 11, 2020 5:58 PM
an image

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट (आइआइपीएम) बेंगलुरू ने शैक्षणिक सत्र 2020-2022 के फूड प्रोसेसिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमाइन इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम-एफपीबीए) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट, बेंगलुरु, भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तहत संचालित एक स्वायत्त संस्थान है.

आप फूड प्रोसेसिंग एवं बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो इस कोर्स के साथ आगे बढ़ सकते हैं. आइआइपीएम कोविड-19 की वजह से पीजीडीएम-एफपीबीए के लिए छात्रों को 30 जून, 2020 तक आवेदन करने का मौका दे रहा है.

कोर्स के लिए जरूरी योग्यता : इस कोर्स में प्रवेश के लिए मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ फूड टेक्नोलॉजी, फूड साइंस/ न्यूट्रिशन, फिशरीज, डेयरी्, एनिमल हसबैंड्री, हॉर्टिकल्चर या संबंधि डिसीप्लीन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इस कोर्स में प्रवेश के लिए कैट/ मैट/ एटीएमए/ सीमैट/ गेट एग्जाम का वैध स्कोर भी आवश्यक है.

ऐसे मिलेगा प्रवेश : इस कोर्स में प्रवेश कैट/ मैट/ एटीएमए/ सीमैट/ गेट एग्जाम का वैध स्कोर, अकादमिक रिकॉर्ड, टेस्ट स्कोर, राइटिंग स्किल, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर दिया जायेगा.

आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानें : आइआइपीएम की वेबसाइट में आवेदन फॉर्म उपलब्ध है. आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 500) रुपये का भुगतान करना होगा. कोर्स व आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी इंस्टीट्यूट की वेबसाइट में उपलब्ध नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

वेबसाइट देखें : http://iipmb.edu.in/

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version