GPSC : गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन ने जारी किया असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती के लिए वैकेंसी

गुजरात लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर वर्ग 2 की भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 निर्धारित किया गया है.

By Vishnu Kumar | August 15, 2024 3:47 PM
an image

गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर वर्ग 2 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है.

गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC)

गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा गांधीनगर निगम में वर्ग 2 की भर्ती के लिए असिस्टेंट इंजीनियर के रिक्त पदों पर नियुक्ति जारी है. जो अभ्यर्थी असिस्टेंट इंजीनियर वर्ग 2 के भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वो 31 अगस्त से पहले आवेदन कर लें. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 निर्धारित किया गया है. फॉर्म अप्लाई करने की प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से किया जा रहा है.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

जो अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं उन्हें भारत के अधीन केन्द्रीय विश्वविद्यालय या अधिनियम १९५६ (1956) की धारा 3 के तहत किसी डिम्ड विश्वविद्यालय से किसी संस्थान से बीई / बीटेक किया होना चाहिए. साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदक को कंप्यूटर का जानकारी होना चाहिए.

आवेदक का उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होने चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें-

फॉर्म अप्लाई करने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दिया जाता है कि अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरें और अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • 1. सबसे पहले GPSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • 2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • 3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  • 4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • 5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • 6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.

also read- HAL RECRUITMENT 2024 : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अप्रेंटिस की पदों पर आवेदन शुरू

also read- RPSC : राजस्थान में सहायक अभियंता की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 14 अगस्त से आवेदन शुरू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version