Wipro देश की सबसे बड़ी कंपनी है, जिसमें लाखों कर्मचारी काम करते हैं. इस कंपनी में जॉब मिलना आसान नहीं है. इस कंपनी में काम करने का सपना हर युवा का होता है. अगर इस कंपनी में आपकी नौकरी लग जाती है तो समझिए आपका करियर सेट हो गया.
विस्तार में
अगर आपका भी सपना है अंतरराष्ट्रीय कंपनी में जॉब करने का तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है. इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी देंगे कि आप कैसे Wipro कंपनी में जॉब पा सकते हैं. इस कंपनी में जॉब मिलने के बाद आपकी सैलरी हजार से लाखों में भी पहुंच सकती है. लेकिन इस कंपनी में जॉब मिलना आसान नहीं है. यह एक सोफ्टवेयर कंपनी है जिसका स्थापना 1945 में हुई थी. तब से लेकर आज तक इस कंपनी ने लाखों कर्मचारीयों को रोजगार दे चुका है.
Wipro एक भले ही सॉफ्टवेयर कंपनी है लेकिन इस कंपनी में केवल इंजीनियर ही काम नहीं करते हैं, बल्कि अलग-अलग क्षेत्र में जॉब मिलता है.
Wipro में जॉब कैसे पाएं
Wipro कंपनी में जॉब पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्कूली स्तर से ही पढ़ाई में मेहनत करना शुरू कर देना चाहिए. क्योंकि Wipro जैसी बड़ी कंपनी में जॉब मिलना आसान नहीं है. वहीं जैसे ही 10वीं की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं उसके बाद 12वीं में किसी भी विषय को चुनकर अपनी पढ़ाई जारी रखें. और जिस भी विषय को आपने चुना है उसमें निरंतर मेहनत करते रहें. क्योंकि इस कंपनी में केवल इंजीनियर ही काम नहीं करते बल्कि हर क्षेत्र में जॉब मिलता है. इसलिए आप जिस भी विषय को लेते हैं. उसमें मेहनत करते रहें. साथ ही अपने विषय से संबंधित सभी क्षेत्रों के बारे में जानकारी हासिल करते रहें.
वहीं आप जैसे ही अच्छे अंकों के साथ 12वीं पास करते हैं. उसके बाद किसी ऐसे यूनिवर्सिटी में एडमिशन लें. जहां पर Wipro का प्लेसमेंट शामिल हो.
Wipro में जॉब पाने के लिए कौन सा पढ़ाई करें
Wipro जैसी बड़ी कंपनी में काम करने के लिए आप किसी भी क्षेत्र में जॉब पा सकते हैं लेकिन इस कंपनी में सबसे ज्यादा जो वैकेंसी निकलता है. उसके लिए आपको इन क्षेत्रों में पढ़ाई करना चाहिए. वो है –
- B.Com
- MBA
- एकाउंट्स
- इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
- आर्किटेक्चर
- डिजिटल मारटिंग
- हार्डवेयर इजीनियर
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर इत्यादि
जॉब
वैसे तो विप्रो में सभी प्रकार के जॉब उपलब्ध है. जिसे मुख्य तौर पर आठ भागों में बांट दिया गया. जो इस प्रकार है-
- कॉर्पोरेट फंक्शन
- कंसल्टिंग
- सेल्स
- डिजिटल मार्केटिंग
- अप्पिरिया
- डिलीवरी
- टेक्नोलॉजी
- डिजिटल ऑपरेशन
Wipro में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें
सबसे पहले आपको Wipro के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा. इस वेबसाईट के द्वारा आप जान सकते हैं कि कंपनी में जॉब कब कब जारी किया जाता है. जहां पर आठ प्रकार के जॉब के बारे में सर्च कर सकते हैं.
वेतन
Wipro में जैसे ही आपका जॉब कंफर्म होता है वैसे ही आपका सैलरी 20 हजार से शुरू होता है और जैसे जैसे आपका अनुभव बढते जाता है आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है जो 5 लाख से ज्यादा हो सकती है.
also read- Sarkari Naukri: नाबार्ड में सहायक प्रबंधक की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 15 अगस्त
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई
Heading: Petrochemical VS Petroleum Engineering: पेट्रोकेमिकल या पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, दोनों में क्या है अंतर? कौन सा है बेहतर जानिए