HTET Exam 2022: परीक्षा केन्द्रों के आसपास लागू होगी धारा 144, अनावश्यक प्रवेश पर लिया जाएगा कड़ा एक्शन

3 और 4 दिसंबर को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल के निर्देश दिया है कि परीक्षा केन्द्रों में कोई भी अनावश्यक रूप से दाखिल न हो सके. इसके लिए परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा 144 लगी दी गई है.

By Pritish Sahay | December 2, 2022 7:36 PM
an image

Haryana Teacher Eligibility Test: 3 दिसंबर और 4 दिसंबर को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन किया जा रहा है. सरकार ने परीक्षा के आयोजन के लिए प्रशासन को सख्त निर्देश दिये हैं. जिसके बाद राज्य के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने परीक्षा को कदाचार मुक्त और सुनियोजित ढंग से कराने को कहा है. उन्होंने उपायुक्तों से कहा कि परीक्षा केन्द्रों की परिधि में धारा-144 लागू करें. ताकी परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो.

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. ऐसे में सुनियोजित ढंग से परीक्षा कराना प्रशासन के लिए बड़ी जिम्मेदारी होगी. बता दें, परीक्षा के लिए 1045 परीङा केन्द्र बनाये गये हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में 12500 परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों में परीक्षा देने आ रहे हैं.

अनावश्यक प्रवेश पर रोक: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल के निर्देश के अनुसार परीक्षा केन्द्रों में कोई भी अनावश्यक रूप से दाखिल न हो सके. उन्होंने कहा कि आदेशों का जो भी अवहेलना करेगा और अनावश्यक रूप से एग्जाम सेंटर में प्रवेश की कोशिश करेगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा. परीक्षा के दौरान सेंटर के अगल बगल की सभी दुकानें भी बंद रहेंगी. 

कब शुरू होंगी परीक्षा: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा दो दिन आयोजित हो रही है. 3 दिसंबर को लेवल तीन की परीक्षा होगी. परीक्षा का समय दोपहर 3 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक चलेगा. वहीं, लेवल दो की परीक्षा 4 दिसंबर को होगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और लेवल एक की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक होगी. 

Also Read: IIT मद्रास में कैंपस प्लेसमेंट शुरू, 25 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version