IBPS Calendar 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के लिए कार्यालय सहायकों (क्लर्क), अधिकारी स्केल 1 (पीओ), अधिकारी स्केल 2 और 3 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. परीक्षा कैलेंडर में उक्त पदों की प्रारंभिक परीक्षा तिथि और मुख्य परीक्षा तिथि शामिल है. शेड्यूल के मुताबिक, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क और आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त 2024 को आयोजित की जायेगी. आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 24, 25 और 31 अगस्त 2024 को और आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 19 और 20 अक्तूबर 2024 को आयोजित होगी. आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा 9 नवंबर 2024 को आयोजित की जायेगी. इन परीक्षाओं में शामिल होने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2024 डाउनलोड कर सकते हैं और पीओ क्लर्क परीक्षाओं की संभावित तिथियां देख सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें