इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) अपने डिजिटल लर्निंग हब में कई शॉर्ट टर्म ऑनलाइन कोर्स करने का बेहतरीन मौका दे रहा है. लॉकडाउन के इस दौर में आप घर बैठे ये ऑनलाइन कोर्स कर इस समय का अच्छा सदउपयोग कर सकते हैं. आईसीएआई ने इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए ये ऑनलाइन कोर्स शुरू किये हैं. ये सभी कोर्स फ्री हैं. कुछ कोर्सेज की मामूली फीस थी, उन्हें भी अब फ्री कर दिया गया है. ये सभी शॉर्ट टर्म कोर्स हैं और इन्हें समय और मार्केट की मांग के अनुरूप डिजाइन किया गया है.आईसीएआई के इन कोर्सेज की संख्या तकरीबन 129 है. सभी कोर्से अलग-अलग टाइम ड्यूरेशन के हैं. आप जो भी कोर्स करना चाहते हैं, उसके सेक्शन में दिये गये सब्सक्राइब ऑप्शन पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें