डेढ़ घंटे होगी परीक्षा की अवधि
आईसीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा और आईएससी कक्षा 12वीं की परीक्षा एक घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. बता दें कि 10वीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से यानी पहली शिफ्ट में और कक्षा 12वीं की दोपहर 2 बजे से यानी दूसरी शिफ्ट में होंगी.
क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय
CISCE ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं टर्म 2 टाइम टेबल जारी करने के साथ ही यह भी बताया है कि टाइम टेबल पर बताए गए समय के अलावा क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया जाएगा. CISCE की ओर से कहा गया है कि “अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखते हुए टाइम टेबल तैयार किया गया है.” CISCE इस एकेडमिक सेशन के लिए टर्म टू की परीक्षा आयोजित कर रहा है. ICSE कक्षा 10वीं और ISC कक्षा 12वीं के टर्म 1 परीक्षा के नतीजे 7 फरवरी को घोषित किए जा चुके हैं.
रिवाइज्ड शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें
ऑफलाइन होंगी सभी परीक्षाएं
बता दें कि टर्म टू की सभी परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी, जो कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगी. कई स्टेट बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है. परीक्षा अप्रैल के आखिरी महीने में शुरू होने वाली है ऐसे में स्टूडेंट्स एग्जाम की तारीख के हिसाब से अपनी तैयारी कर सकते हैं.