Ignou यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. Ignou ने समर्थ पोर्टल पर जुलाई 2020 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण शुरू कर दिया है.
जुलाई 2020 में पुनः पंजीकरण के लिए पात्र छात्र इग्नू वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण पोर्टल तक पहुंच सकते हैं। फिर से पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2020 है. Ignou ने पुराने लिंक onlinerr.ignou.ac.in को नए पोर्टल के लिंक के साथ मैप किया है ताकि छात्र उसी लिंक का उपयोग करके भी इसे एक्सेस कर सकें.
नया पोर्टल https://ignou.samarth.edu.in पर सभी छात्र अपने पते में परिवर्तन, अध्ययन केंद्र, पाठ्यक्रम, क्षेत्रीय केंद्र, परीक्षा फॉर्म जमा करने का कार्य कर सकते हैं. नए पोर्टल पर छात्र अपने उपयोग के लिए एक डैशबोर्ड बना सकते हैं. अगर एक बार छात्र पंजीकरण कर लेते हैं और लॉगिन करते हैं, तो उन्हें पात्रता होने पर पुनः पंजीकरण फॉर्म जमा करने का विकल्प मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं.
Bihar Election 2025: क्या है अमित शाह का ट्रिपल M फॉर्मूला? बिहार चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा लक्ष्य
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई