नयी दिल्ली : देश के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड को कोविड-19 के मद्देनजर बुधवार को स्थगित कर दिया गया.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 17 मई को आयोजित होनी थी. जेईई-एडवांस्ड, 2020 के आयोजन संस्थान आईआईटी दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अप्रैल में निर्धारित जेईई (मुख्य) स्थगित कर दी गयी है.
अत: 17 मई को प्रस्तावित जेईई (एडवांस्ड) को स्थगित किया जाता है और इसका कार्यक्रम जेईई (मुख्य) के बाद पुन: निर्धारित किया जाएगा. जेईई (एडवांस्ड) के माध्यम से देश के 23 आईआईटी में प्रवेश दिया जाता है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण अब तक पूरी दुनिया में करीब 202 देश प्रभावित हुए हैं. चीन में दिसंबर में महामारी के उभरने के बाद से समूचे विश्व में अब तक लगभग 41 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और 8,30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. भारत में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ा के अनुसार अब तक कोरोना से 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 1700 लोग संक्रमित हो चुके हैं. भारत में कोरोना के केस बढ़ने का एक कारण दिल्ली के जिनामुद्दीन मरकज जमात में हुए कार्यक्राम में करीब 2100 लोग शामिल हुए जिसमें कई देशों से आये लोग भी थे. इसमें से कई लोग कोरोना संक्रमित थे. अब ये देश के विभिन्न राज्यों में जा चुके हैं. जिन राज्यों में जमात में शामिल लोग पहुंचे हैं वहां कोरोना का केस तेजी से आगे बढ़ रहा है.
Bihar Election 2025: क्या है अमित शाह का ट्रिपल M फॉर्मूला? बिहार चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा लक्ष्य
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई