Indian Army Agniveer Bharti 2024: भारतीय सेना बहुत जल्द अग्निवीर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाली है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू की जाएगी. जिसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मार्च 2024 होगी. सेना भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जायेगी. अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट के युवा 8 फरवरी से ही आवेदन कर सकेंगे.
Agniveer Bharti 2024 के लिए करें अप्लाई
अग्निवीर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा.
-
वेबसाइट की होम पेज पर What’s New में जाना होगा.
-
इसके बाद New Registration पर क्लिक करें.
-
अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करें.
-
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
-
आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
Indian Army Agniveer Bharti 2024: जानें योग्यता
अग्निवीर टेक्निकल के पदों पर आईटीआई कर चुके उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर भर्ती रैली में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट होगा.
भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए 10वीं या 12वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए वे लोग भी आवेदन कर सकेंगे जो बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए 8वीं पास, 8वीं पास आवेदन कर सकते हैं।
Indian Army Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत, पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें पास सभी उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद भर्ती रैली में बुलाया जाएगा. जहां डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट की जाएगी.
Indian Army Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर भर्ती सेवा काल नियम
मौजूदा नियम के तहत अग्निवीरों के सेवाकाल खत्म होने के बाद करीब 25 प्रतिशत अग्निवीरों को स्थायी रूप से सेवा में रखने का प्रावधान है. बचे 75 प्रतिशत के करीब अग्निवीरों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा. सेवाकाल पूरा होने के समय इन अग्निवीरों की उम्र 25 साल के आसपास होगी. जिसके बाद इन्हें पुलिस, अर्धसैनिक बल सहित कई नौकरी में मौका मिल सकता है. इसके अलावा इन्हें आपातकालिन समय में वापस भी लिया जा सकता है. जिस बारे में अभी किसी तरह की कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है.
Bihar Election 2025: क्या है अमित शाह का ट्रिपल M फॉर्मूला? बिहार चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा लक्ष्य
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई