Indian Navy Agniveer Recruitment: अग्निपथ स्कीम के तहत इंडियन नेवी में एमआर के पोजीशन के लिए भर्ती निकाली गई है. ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी कर के इसकी जानकारी दी गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे आप कर सकते हैं आवेदन, क्या होगी चयन प्रक्रिया और कितना होगा वेतन.
क्या है योग्यता
- परीक्षा में बैठने के लिए योग्यता: 10 वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक हासिल होने चाहिए.
- उम्र: उम्मीदवार बनने के लिए आप का जन्म 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ होना चाहिए.
- लंबाई: इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए 157 सेमी हाइट होनी चाहिए.
- आवेदन फीस: आवेदन के लिया आप को 550 रुपए की फीस देनी होगी जिसके साथ 18 फीसदी जीएसटी भी शामिल होगी.
कैसी होगी चयन प्रक्रिया
- इस भर्ती के लिए सबसे पहले आप को इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (INET) देना होगा.
- आईएनईटी के जरिए जो बच्चे चयनित होंगे उन्हें इसके बाद पीएफटी यानी कि फिजिकल फिटनेस टेस्ट देना होगा.
- फिजिफल फिटनेस टेस्ट को जो अभ्यार्थी क्लियर कर लेंगे उन्हें मेडिकल टेस्ट देना होगा.
- अंत में लिखित परीक्षा और सभी अन्य परीक्षाओं के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी.
Also Read: 2025 में आर्मी ऑफिसर से लेकर IAS बनने तक के सभी एक्जाम की डेट हुई आउट, देखें UPSC का एक्जाम कैलेंडर
कब तक कर सकते हैं अप्लाई
इंडियन नेवी की इस भर्ती के लिए आप 13 मई से लेकर 27 मई तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन के लिए आप joinindiannavy.gov.in पर जा सकते हैं और इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां भी आपको वहां मिल जाएगी.
कितनी होगी सैलरी
अग्निवीर भर्ती के तहत चयनित लोगों को पहले साल 30 हजार रुपए प्रति महीने की सैलरी मिलेगी. दूसरे साल इनकी तनख्वाह बढ़कर 33 हजार रुपए होगी, तीसरे साल 36,500 होगी और चौथे साल तक 40 हजार रुपए हो जाएगी. इसके अलावा चयनित लोगों को हार्दशिव अलाउंस और कई अन्य प्रकार की सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी.
क्या होंगे फिजिकल टेस्ट के नियम
फिजिकल टेस्ट के तहत महिलाओं को कुल 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी और इसके साथ ही उन्हें 15 उट्ठक बैठक, 10 बेंट नी सिट अप्स और 10 पुश अप करने होंगे.
पुरुषों को फिजिकल टेस्ट में 6.30 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी और इसके साथ उन्हें 15 पुशअप, 15 बेंट नी सिट अप और 20 उट्ठक बैठक पूरे करने होंगे.
Also Read: JEE Mains में नहीं आए अच्छे मार्क्स तो न हो निराश, अभी करें इन परीक्षाओं के लिए अप्लाई
Bihar Election 2025: क्या है अमित शाह का ट्रिपल M फॉर्मूला? बिहार चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा लक्ष्य
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई