जेईई-मेंस जनवरी की 6 दिन में हुई 11 शिफ्टों की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब जेईई-मेंस सेशन-2 की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. यह परीक्षा 1 से 15 अप्रैल के बीच ली जाएगी. इस परीक्षा के लिए 2 मार्च तक छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अप्रैल माह में होने वाली परीक्षा में तीन टाइप वाले बच्चे शामिल हो सकेंगे. ऐसे विद्यार्थी जो पूर्व में जनवरी एवं अप्रैल दोनों सेशन के लिए आवेदन कर चुके हैं. दूसरे वो विद्यार्थी जिन्होंने पहले केवल जनवरी सेशन के लिए ही आवेदन किया और अब अप्रैल सेशन के लिए भी आवेदन करना चाहते हैं. तीसरे ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अभी तक जनवरी सेशन के लिए आवेदन नहीं किया है और अप्रैल सेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन करेंगे. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के आंकड़े देखें तो इसमें पिछले वर्ष की अपेक्षा 27 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें