Jharkhand Sarkari Naukri: झारखंड में स्टेनोग्राफर के लिए 455 पदों पर भर्ती, जल्द कर लें अप्लाई
Sarkari Naukri JSSC Stenographer: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर के लिए 455 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी है, ऐसे में जानें कैसे और कब तक कर सकते हैं आप इसके लिए आवेदन.
By Pushpanjali | September 16, 2024 3:06 PM
Jharkhand Sarkari Naukri For Stenographer: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कई विभागों में स्टेनोग्राफर के पद के लिए भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है और आप 5 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में जानें कैसे कर सकते हैं आप इस भर्ती के लिए आवेदन और इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
कैसे करें JSSC Stenographer के लिए आवेदन?
1. सबसे पहले jssc के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 2. होमपेज पर इस भर्ती का लिंक ढूंढें और उसपर क्लिक करें. 3. अपने डिटेल्स फिल कर के रजिस्ट्रेशन करें. 4. फॉर्म में सारी जानकारियां भरें, और इसके बाद सारे जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें. 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 6. आपका आवेदन फॉर्म आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के रख लें.
JSSC Stenographer भर्ती के लिए कितना है आवेदन शुल्क?
JSSC Stenographer भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लोगों को 100 रूपए की आवेदन राशि का भुगतान करना होगा, वहीं एसटी और एससी वर्ग के लोगों को 50 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. बता दें कि आवेदन पूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम से ही होगा.
JSSC Stenographer के लिए क्या है योग्यता?
JSSC स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही बात करें अगर आयु सीमा की, तो इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है, हालांकि आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए और महिलाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा में खास छूट है.