JoSAA 2022 Counselling: रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग का अंतिम मौका आज, 5 बजे तक, josaa.nic.in पर करें आवेदन

JoSAA 2022 Counselling: जोसा काउंसलिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जोसा की आधिकारिक साइट josaa.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए लिंक आज शाम 5 बजे तक एक्टिव रहेगा.

By Anita Tanvi | September 21, 2022 9:03 AM
an image

JoSAA 2022 Counselling: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (Joint Seat Allocation Authority) की ओर से आज, 21 सितंबर, 2022 को जोसा 2022 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग भरने की प्रक्रिया समाप्त कर दी जायेगी. जो उम्मीदवार जोसा काउंसलिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जोसा की आधिकारिक साइट josaa.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए लिंक आज शाम 5 बजे तक एक्टिव रहेगा.

सीट अलॉटेमेंट रिजल्ट 23 सितंबर को

22 सितंबर, 2022 को डेटा वेरिफिकेशन, सत्यापन और आवंटित सीटों का सत्यापन किया जाएगा. सीट अलॉटेमेंट रिजल्ट 23 सितंबर, 2022 को घोषित किया जाएगा. 16 अक्टूबर, 2022 को, जोसा का 6वां राउंड आयोजित किया जायेगा. एनआईटी + सिस्टम में रिक्त सीटों को भरने के लिए यदि कोई सीएसएबी-स्पेशल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन हो, तो सीएसएबी-स्पेशल राउंड के माध्यम से रिक्त सीटों को भरने के लिए रजिस्ट्रेशन 24 अक्टूबर, 2022 से शुरू होगा.

Also Read: CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी रिजल्ट cuet.nta.nic.in पर जल्द, चेक करने का तरीका जानें
JoSAA 2022 काउंसलिंग: रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करें, च्वाइस फिलिंग

जो उम्मीदवार जोसा काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

  • सबसे पहले जोसा की आधिकारिक साइट josaa.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • डिटेल्स भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.

  • कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version