मुख्य परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां:
जेपीएससी सीडीपीओ की मुख्य परीक्षा के लिए 26 जुलाई की शाम तक आवेदन बंद हो जाएंगे और 27 जुलाई से परीक्षा पत्र जारी किए जा सकते हैं. इसके साथ ही जेपीएससी द्वारा परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. बता दें कि मुख्य परीक्षा में पहला पेपर हिंदी का होगा और यह कुल 100 अंकों का होगा, साथ ही ये ध्यान रखें कि यही पेपर आपका क्वालीफाइंग पेपर भी होगा. इस पेपर में क्वालीफाई करने के लिए आपको कम से कम 30 अंक लाना अनिवार्य है. मुख्य परीक्षा में जो सवाल पूछे जाएंगे वह 10वीं स्तर के होंगे और साथ ही सामान्य अध्ययन के दो पेपर होंगे जो कि दोनों ही 100 अंकों के होंगे. इसके अलावा उम्मीदवारों को अपने पसंद के एक विषय का चयन करने का मौका मिलेगा.
Also Read: SBI में मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, देखें जरुरी योग्यता
कैसा रहा इस साल का कट ऑफ?
इस साल के सीडीपीओ पीटी के कट ऑफ की बात करें तो जनरल वर्ग के लिए कट ऑफ 133 अंक रहा, वहीं ओबीसी के लिए 133, एससी के लिए 132, एसटी के लिए 122, ईडब्ल्यूएस के लिए 133, महिलाओं के लिए 123, स्पोर्ट्स कोटा वालों के लिए 80, पीडब्ल्यूडी के तहत नेत्रहीन के लिए 107, मूक बधीर के लिए 108, और लोकोमोटिव के लिए 121 अंक रहा.
Also Read: Sarkari Naukri : बिहार बिजली विभाग में 10वीं पास के लिए भर्ती, अंतिम तिथि आज
Also Read: JSSC : झारखंड इंटरमीडियट स्तर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, देखें जरुरी तिथि