केवीएस पीजीटी परीक्षा सिटी स्लिप kvsangathan.nic.in पर जारी, डिटेल्स और डाउनलोड लिंक यहां चेक करें
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (2022) भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. सुविधा के लिए हम यहां डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं.
By Anita Tanvi | February 11, 2023 2:41 PM
KVS PGT exam city slip released: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (2022) भर्ती परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी की है. उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर का डिटेल आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के माध्यम से अपने परीक्षा शहर की जांच कर सकते हैं. आगे देखें डायरेक्ट लिंक.
परीक्षा की तारीख
पीजीटी (हिंदी), पीजीटी (भौतिकी) और पीजीटी (वाणिज्य) के लिए पीटीजी परीक्षा 17 फरवरी को आयोजित की जाएगी. 18 फरवरी को पीजीटी (रसायन विज्ञान), पीजीटी (इतिहास), पीजीटी (गणित) और पीजीटी (भूगोल) की परीक्षा होगी. पीजीटी (बायो) और पीजीटी (बायोटेक) की परीक्षा 20 फरवरी को होगी.