DU 1st list: 60 हजार से ज्यादा छात्रों को दाखिला, 30 अक्टूबर को सेकेंड लिस्ट होगी जारी
DU 1st list: दिल्ली विश्वविद्यालय में आज यानी गुरुवार को 60,863 उम्मीदवारों ने आवंटित कॉलेज और पाठ्यक्रम स्वीकार कर लिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 39,526 दाखिले प्रक्रिया के अधीन है.
By Pritish Sahay | October 20, 2022 10:57 PM
DU 1st list: दिल्ली विश्वविद्यालय में आज यानी गुरुवार को 60,863 उम्मीदवारों ने आवंटित कॉलेज और पाठ्यक्रम स्वीकार कर लिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 39,526 दाखिले प्रक्रिया के अधीन है. जल्द ही अन्य छात्रों के भी दाखिले होंगे. गौरतलब है कि बुधवार को विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए 80 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम के साथ सीट आवंटन की पहली लिस्ट की घोषणा की गई थी. दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को आवंटित की गई सीटों को स्वीकार करने के लिए 21 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय ने विभिन्न श्रेणियों में 80,164 सीटें आवंटित की थी.
University of Delhi first merit list | Out of 80,164 allocations, 60,863 candidates have accepted the allotted college and course. 39,526 admissions under process: Vikas Gupta, Registrar, University of Delhi pic.twitter.com/vNb4SAuubR
गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में आवंटित सीट तभी तक के लिए मान्य होगी जिस दौर के लिए उस सीट को आवंटित की गई है. पहली सूची के मुताबिक 19 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. जिन्हें एडमिशन लेना है वो 24 अक्टूबर तक ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. इसके बाद भुगतान नहीं स्वीकार किया जाएगा.
30 अक्टूबर को जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट: दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अक्टूबर को जारी हो सकती है. उम्मीदवार 1 नवंबर तक डीयू यानी दिल्ली विश्वविद्यालय की दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए अपनी सीट रिजर्व कर सकते हैं. लिस्ट आने के बाद योग्य उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेजों में जाकर रिपोर्ट करना होगा. इसके बाद 2 नवंबर तक अपने सभी दस्तावेजों का सत्यापन करना होगा. बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए 25 अक्टूबर को सेकेंड राउंड के लिए खाली सीटों की जानकारी जारी की जाएगी.
पहली बार CUET के तहत हो रहे एडमिशन: गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब डीयू में एडमिशन कट-ऑफ लिस्ट घोषित करने वाले संबंधित कॉलेजों के बजाय कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर हो रहा है.