NEET PG एग्जाम के माध्यम से टॉप मेडिकल कॉलेजों में मिलता है एडमिशन
NEET PG का आयोजन पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स के लिए टॉप मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए किया जाता है. यह हर साल आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. लाखों उम्मीदवार इसमें शामिल होते हैं. बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पहले कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
NEET PG रजिस्ट्रेशन का तरीका
-
कैंडिडेटेस सबसे पहले nbe.edu.in पर जायें.
-
यहां एक्टिव लिंक पर क्लिक करें (अभी लिंक एक्टिव नहीं हुआ है.)
-
उम्मीदवारों सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें.
-
लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट होगा.
-
क्रेडेंशियल की मदद से यहां लॉग इन करने के बाद जरूरी डिटेल्स के साथ आवेदन पत्र भरें.
-
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
कब जारी होगा एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड संभवत: फरवरी के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा. इसे जांचने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा. एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे परीक्षा हॉल में ले जाना चाहिए.
Also Read: JEE Main 2023 Registrations जल्द होंगे बंद, जनवरी परीक्षा स्थगित होने की संभावना नहीं, लेटेस्ट अपडेट
ऑफिशियल वेबसाइट्स पर नजर रखें कैडिडेट्स
NEET PG परीक्षा के साथ, NBE ने NEET MDS परीक्षा, DNB, FNGE और बोर्ड द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं की तारीखों की भी घोषणा की है. एनईईटी एमडीएस 8 जनवरी, 2023 को आयोजित किया जाएगा. परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र, सूचना बुलेटिन आदि का विवरण एनबीई की आधिकारिक वेबसाइटों natboard.edu.in और nbe.edu पर नियत समय में जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को लेटेजस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.