रांची : बीअाइटी मेसरा अॉफ कैंपस में चल रहे बीबीए और बीसीए थ्री इयर फुल टाइम कोर्स 2020 में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है़ इच्छुक विद्यार्थी सत्र 202-21 के तहत बीआइटी के लालपुर (रांची), देवघर, जयपुर, नोएडा अौर पटना में 10 जून 2020 तक अॉनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. अॉनलाइन फॉर्म के साथ सामान्य व अोबीसी कैटेगरी के विद्यार्थियों को 1500 रुपये अौर एससी/एसटी विद्यार्थियों को 1000 रुपये शुल्क जमा करना होगा़ शुल्क नेट बैकिंग/डेबिड कार्ड/क्रेडिट कार्ड/व अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक से जमा कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें