NPCIL : न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड में विभिन्न पदों पर भर्ती जारी

न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड में स्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर और स्टाइपेंडी ट्रेनी मेंटेनर की भर्ती के लिए 279 पदों पर वैकेंसी जारी कि गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी.

By Vishnu Kumar | August 19, 2024 8:06 PM
an image

NPCIL में स्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर और स्टाइपेंडी ट्रेनी मेंटेनर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी.

विस्तार में

सरकारी नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NPCIL) के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया है. NPCIL के द्वारा जारी किए गए वैकेंसी के तहत स्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर और स्टाइपेंडी ट्रेनी मेंटेनर के रिक्त पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी. योग्य उम्मीदवार 22 अगस्त से 11 सितंबर तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

योग्यता – फिजिक्स केमिस्ट्री और गणित विषयों में 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. साथ ही 10वीं कक्षा में इंग्लिश में पास होना अनिवार्य है. वहीं अगर अभ्यर्थी स्टाइपेंडी ट्रेनी मेंटेनर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही संबंधित विषयों में आईटीआई का सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए.

आयु सीमा – 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होने चाहिए. ऊपरी आयु सीमा के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा छूट प्रदान किया जाएगा.

आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
जनरल100 रुपये
ओबीसी100 रुपये
अन्य100 रुपये
एससीनिशुल्क
एसटीनिशुल्क
पीडब्ल्यूडीनिशुल्क
एक्स सर्विसमैननिशुल्क

पदानुसार भर्ती संख्या

NPCIL द्वारा जारी किए गए वैकेंसी के अनुसार स्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर और स्टाइपेंडी ट्रेनी मेंटेनर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कुल 279 वैकेंसी जारी किया गया है.

स्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर153
स्टाइपेंडी ट्रेनी मेंटेनर के126

also read- IAF : भारतीय अग्निवीर वायु सेना में 10वीं पास के लिए वैकेंसी जारी

also read- ITBP Recruitment 2024 : इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस में कांस्टेबल की पदों के लिए आवेदन शुरू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version