Education News: एग्रीकल्चर समेत अन्य विषयों में पीएचडी करने का मौका
IIM अहमदाबाद में एग्रीकल्चर समेत अन्य विषयों में पीएचडी करने का मौका है. पीएचडी प्रोग्राम-एग्रीकल्चर/ इकोनॉमिक्स/ फाइनेंस एंड अकाउंटिंग/ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट/ इंफॉर्मेशन सिस्टम/ इनोवेशन एंड मैनजमेंट इन एजुकेशन/ मार्केटिंग/ ऑर्गनाइजेशन बिहेवियर/ प्रोडक्शन एंड क्वांटिटेटिव मैथड/ पब्लिक सिस्टम.
By Bimla Kumari | November 10, 2022 2:25 PM
Education News: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद में एग्रीकल्चर समेत अन्य विषयों में पीएचडी करने का मौका है. इसके लिए पीएचडी प्रोग्राम-एग्रीकल्चर/ इकोनॉमिक्स/ फाइनेंस एंड अकाउंटिंग/ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट/ इंफॉर्मेशन सिस्टम/ इनोवेशन एंड मैनजमेंट इन एजुकेशन/ मार्केटिंग/ ऑर्गनाइजेशन बिहेवियर/ प्रोडक्शन एंड क्वांटिटेटिव मैथड/ पब्लिक सिस्टम.
योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में दो वर्षीय मास्टर डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री होनी चाहिए. विषय के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए जारी किया गया नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश
कैट/ जीमैट/ जीआरई/ यूजीसी-जेआरएफ/ गेट स्कोर एवं इंटरव्यू के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.