Fact Check: सोशल मीडिया पर Indian Territorial Army वैकेंसी की एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय प्रादेशिक सेना (Indian Territorial Army) की ओर से विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है. उम्मीदवारों को वेबसाइट ‘http://territorialarmy.in’ पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया है. लेकिन पीआईबी द्वारा किए गए एक फैक्ट चेक (Fact Check) के अनुसार, यह भर्ती नोटिस फर्जी है. पीआईबी ने अपने ट्वीट में कहा, “प्रादेशिक सेना द्वारा ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है.” पीआईबी की ओर से लोगों से फर्जी खबरों और अफवाहों पर विश्वास न करने और आधिकारिक अपडेट के लिए टेरिटोरियल आर्मी की वेबसाइट पर जाने का अनुरोध किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें