फूड डिलिवरी कंपनी SWIGGY में सेल्स मैनेजर की पोस्ट पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है. जो उम्मीदवार इस पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, वे अधिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें.
विस्तार में
प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के द्वारा सेल्स मैनेजर की रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ई कॉमर्स एक्टिविटी और सभी ऑनलाइन चैनलों का जानकर होना चाहिए, साथ ही एक्सपीरियंस भी होना अति आवश्यक है.
रोल एंड रिस्पांसिबिलिटी
- रेस्टोरेंट के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करना.
- 5 स्टार जैसे होटलों को भी SWIGGY के साथ जोड़ने की कोशिश करना.
- सभी रेस्टोरेंट के मैनेजर और मालिक के साथ स्ट्रॉन्ग रिलेशन बनाना साथ ही मार्केट से जुड़ी ख़बरें को एक दूसरे के साथ साझा करना.
- अपने टारगेट्स को पूरा करना.
- कंपनी को और भी डेवलप करने के प्लान बनाना.
- किसी भी कस्टमर को हैंडल करने के हुनर.
- मार्केट में SWIGGY का वैल्यू को बढ़ावा देना.
क्वालिफिकेशन
वे उम्मीदवार जो SWIGGY के द्वारा जारी किए गए सेल्स मैनेजर की रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं , उन कैंडिडेट्स को किसी भी विषय के साथ स्नातक होने चाहिए. साथ ही कैंडिडेट्स के पास सेल्स डोमेन में 1 या 2 सालों के अनुभव का भी होना आवश्यक है.
स्किल्स
- कैंडिडेट्स के पास सेल्स के लिए एटीट्यूड और एप्टीट्यूड होना चाहिए.
- एएक्सेल की जानकारी.
- लीडरशिप की स्किल्स
- कस्टमर को किस तरह हैंडल किया जा सकता है, इसकी भी जानकारी होने चाहिए.
- क्रिएटिविटी.
जॉब लोकेशन
जिन उम्मीदवारों को सेल्स मैनेजर की रिक्त पोस्ट के लिए सेलेक्ट कर लिया जाता है. उन कैंडिडेट्स को दिल्ली में नौकरी के लिए नियुक्त किया जायेगा.
कंपनी के बारे में
SWIGGY एक फूड डिलीवरी कंपनी है जो ऑनलाइन फूड डिलीवर का काम करता है. इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी.
also read:- NTPC माइनिंग लिमिटेड कि ओर से मैकेनिकल सुपरवाइजर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती, यहां से करें आवेदन
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई
Heading: Petrochemical VS Petroleum Engineering: पेट्रोकेमिकल या पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, दोनों में क्या है अंतर? कौन सा है बेहतर जानिए