JPSC Recruitment 2024: झारखंड सिविल सेवा के 342 पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन
जेपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 342 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. 1 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
By Nutan kumari | January 27, 2024 3:46 PM
JPSC Recruitment 2024: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग कुल 342 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए 1 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एप्लाई करने की लास्ट डेट 29 फरवरी है. परीक्षा शुल्क का भुगतान 1 मार्च तक किया जाएगा. झारखंड सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को होगी.
उम्र सीमा में छुट
बता दें कि इस बार भर्ती में उम्मीदवारों को उम्र में 7 साल की छूट मिलेगी. उम्मीदवारों के अधिकतम उम्र की गिनती 1 अगस्त 2017 से की जाएगी. जबकि न्यूनतम उम्र की गिनती 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आयु सीमा में मिलने वाली छूट का प्रावधान केवल सिर्फ झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए मान्य होगा.