West Central Railway Recruitment 2021: यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं वो भी रेलवे की तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…वेस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी करने का काम किया गया है.
वेस्ट सेंट्रल रेलवे में इस भर्ती की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटलर, वायरमैन, कारपेंटर, पेंटर, गार्डनर, स्टेनोग्राफर सहित कुल 561 पदों पर नियुक्ति करने का काम किया जाएगा. गौरतलब है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2021 है. इससे पहले आप आवेदन कर दें.
शैक्षणिक योग्यता कितनी जानें : रेलवे में ट्रेड अप्रेंटिस के इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने में समर्थ हैं. हालांकि संबंधित क्षेत्र में ITI होना जरूरी है.
आयु सीमा : आयु सीमा की बात करें तो वेस्ट सेंट्रल रेलवे में इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम उम्र 24 वर्ष तय की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट देने का काम किया जाएगा.
Also Read: RBI Grade B 2021: भारतीय रिजर्व बैंक कर रहा है अधिकारियों की भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन शुल्क कितना : यदि आप इस आवेदन को भरने का प्लान बना रहे हैं तो आवेदन शुल्क के बारे में जान लें. वेस्ट सेंट्रल रेलवे में इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फीस पर नजर डालें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 170 रुपये जबकि आरक्षित वर्गों के लिए 70 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित करने का काम किया गया है.
चयन प्रक्रिया के बारे में जानें : इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू देने की जरूरत नहीं है. वे 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. यहां चर्चा कर दें कि नौकरी की लोकेशन भोपाल (मध्य प्रदेश) में होगी.
ऐसे करें आवेदन : यदि आप इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आवेदन प्रक्रिया के बारे में जान लें. रेलवे में ट्रेड अप्रेंटिस के इन पदों पर नौकरी के योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाएं. यहां ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन की आखिरी तारीख 27 फरवरी 2021 है. इससे पहले आप आवेदन कर लें. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन आप आगे के लिंक पर क्लिक करें….यहां देखें नोटिफिकेशन
Posted By : Amitabh Kumar
Bihar Election 2025: क्या है अमित शाह का ट्रिपल M फॉर्मूला? बिहार चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा लक्ष्य
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई