Sarkari Naukri: झारखंड में 10वीं पास लोगों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आवेदन की अंतिम तिथि आज
झारखंड में चौकीदार के लिए 357 पदों पर भर्ती निकाली गई थी जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज है.
By Pushpanjali | July 25, 2024 3:49 PM
Sarkari Naukri In Jharkhand: झारखंड में 10वीं पास लोगों के लिए एक खास मौका है, दरअसल झारखंड की राजधानी रांची के निकट के सरायकेला खरसावां में डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस में 357 पदों पर चौकीदारों के लिए भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज है, ऐसे में जानें कैसे कर सकते हैं आप इस भर्ती के लिए आवेदन और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां.
जानें क्या है योग्यता?
झारखंड के डिप्टी कमिश्नर ऑफिस में चौकीदार की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं पास का प्रमाण होना चाहिए और वह भी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से, इसके अलावा उनका झारखंड का स्थानीय निवासी होना भी अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष है और अधिकतम 35 वर्ष, हालांकि ऊपरी उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए विशेष छूट है.
कैसे होगा सिलेक्शन?
चौकीदार की इस भर्ती के लिए एक रिटन परीक्षा होगी.
परीक्षा का सिलेबस जनरल नॉलेज और स्थानीय भाषा के इर्द गिर्द रहेगा.
दोनों विषयों से 50 एमसीक्यू प्रश्न होंगे.
किसी भी गलत उत्तर के लिए किसी प्रकार की निगटिव मार्किंग नहीं होगी.
झारखंड के इस भर्ती में चौकीदार के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 18 हजार की शुरुआती सैलरी मिलेगी, हालांकि ये सैलरी आगे जाकर 56,900 तक बढ़ सकती है.