Sarkari Naukri: केंद्रीय सुरक्षा बलों में 39,481 पदों पर बहाली, देखें डिटेल्स
एसएससी के तरफ से केंद्रीय सुरक्षा बलों मैं 39,481 पदों पर निकली गई भर्ती, ऐसे में जानें इस परीक्षा से जुड़ी सारी डिटेल्स.
By Pushpanjali | September 11, 2024 1:14 PM
Sarkari Naukri For 10th Pass: एसएससी यानि कि कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से केंद्रीय सुरक्षा बलों में 39,481 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस अधिसूचना के अनुसार, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल यानि सीएपीएफ, एसएसएफ कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन, और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के लिए कुल मिलाकर 39,481 पदों पर भर्ती है. ऐसे में जानें इस भर्ती से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स.
कब होगी केंद्रीय सुरक्षा बल की भर्ती परीक्षा?
एसएससी के अधिसूचना के अनुसार यह परीक्षा 2025 के जनवरी या फरवरी महीने में होगी. बता दें, कि यह परीक्षा विशेष तौर से पुलिस फोर्स के लिए है और यह पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड होगी. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं, और आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है.
क्या है SSC केंद्रीय सुरक्षा बल परीक्षा के लिए योग्यता?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है, बात करें अगर आयु सीमा की तो इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 23 वर्ष है. बता दें, कि इस परीक्षा में आवेदन के लिए 100 रुपए का आवदेन शुल्क भरना होगा हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए कोई शुल्क नहीं है.
कैसा होगा केंद्रीय सुरक्षा बल परीक्षा परीक्षा का पैटर्न?
एसएससी का यह विशेष भर्ती परीक्षा पूर्ण रूप से कंप्यूटर बेस्ड होगा जिसमें 10वीं के लेवल के सवाल पूछे जाएंगे. बात करें अगर एग्जाम पैटर्न की तो, सबसे पहले 80 एमसीक्यू प्रश्न होंगे और हर प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित होते हैं. इनमें जीके एंड रीजनिंग, जीके एंड जीएस, मैथ्स और अंग्रेजी हिंदी के प्रश्न शामिल होते हैं. इस परीक्षा के उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग के लोगों के 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लोगों को 25 प्रतिशत और बाकियों को 20 प्रतिशत.