SBI PO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 1673 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों पर 12 अक्तूबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 1673 पदो में सामान्य वर्ग के 648, अन्य पिछड़ा वर्ग के 464, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 160 के अनुसूचित जाति 270 के अनुसूचित जनजाति के 131 पद शामिल है.
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी डिसिप्लीन में स्नातक करनेवाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन के पात्र हैं, बशर्ते उन्हें इंटरव्यू से पहले यानी 31 दिसंबर, 2022 से पहले स्नातक पास होने के दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी जायेगी. आयु की गणना 4 अप्रैल, 2022 के आधार पर की जायेगी.
Also Read: SSC CGL Exam 2022: इस परीक्षा में होना चाहते हैं शामिल तो जल्द करें आवेदन, ऐसी है चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों – प्रीलिम्स, मेंस और साइकोमेट्रिक टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा. प्रीलिम्स परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज के 30, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 35 और रीजनिंग एबिलिटी के 35 प्रश्न पूछे जायेंगे. मेंस परीक्षा 250 अंकों की होगी, जिसके पहले भाग में रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड के 40, डेटा एनालिस्ट एंड इंटरप्रिटेशन के 30, जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस के 50 एवं इंग्लिश लैंग्वेज के 35 प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. परीक्षा का दूसरा भाग डिस्क्रिप्टिव होगा, जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज (लेटर राइटिंग एवं एस्से) के दो प्रश्न होंगे. प्रीलिम्स परीक्षा 17, 18, 19, 20 दिसंबर को आयोजित की जायेगी. वहीं मेंस परीक्षा 2023 के पहले या दूसरे महीने में संभावित है. रिजल्ट मार्च 2023 तक जारी कर दिया जायेगा.
आवेदन शुल्क
प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये देने होंगे, वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
-
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
-
अंतिम तिथि : 12 अक्तूबर, 2022.
-
विवरण देखें : https://www.sbi.co.in/documents/775 30/25386736/210922-Advt_English+PO+22-23_21.09.2022.pdf/c4433bc8-ee48-5526-2ce9-f67012156a7d?t=1663763128309
Bihar Election 2025: क्या है अमित शाह का ट्रिपल M फॉर्मूला? बिहार चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा लक्ष्य
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई