आवेदन की अंतिम तिथि
एसबीआई के स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई, 2021 तक है. इससे पहले ही उम्मीदवार को अपना शुल्क भी भुगतान करना होगा.
कुल वैकेंसी डिटेल्स
एसबीआई द्वारा डेटा विश्लेषक, फार्मासिस्ट, मुख्य आचार्य अधिकारी, सलाहकार (फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट), उप प्रबंधक, प्रबंधक, कार्यकारी, उप मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी, वरिष्ठ विशेष कार्यकारी व वरिष्ठ कार्यकारी के विभिन्न पदों के लिए यह आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
उम्मीदवारों के पद व संख्या का डिटेल
-
फार्मासिस्ट: 67 पद
-
प्रबंधक: 51 पद
-
उप प्रबंधक: 10 पद
-
डेटा विश्लेषक: 8 पद
-
सलाहकार (फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट): 04 पद
-
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी: 03 पद
-
वरिष्ठ कार्यकारी: 03 पद
-
मुख्य आचार्य अधिकारी: 01 पद
-
कार्यकारी: 01 पद
-
उप मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी: 01 पद
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन की प्रक्रिया अलग-अलग है. कुछ पदों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होगी. तो अन्य पदों के उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के एक से अधिक राउंड से भी गुजरना पड़ सकता है. ये सब बैंक द्वारा गठित शॉर्टलिस्टिंग कमेटी शॉर्टलिस्टिंग पैरामीटर्स तय करेगी. जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके इंटरव्यू के लिए बुलाया जाना है.
योग्यता का मापदंड
विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए आप योग्य है या नहीं इसकी जानकारी आपको नीचे दिए लिंक से मिल सकती है. एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट में योग्यता संबंधित अधिसूचना जारी की गयी है.
( bank.sbi/web/careers/current-openings )
एप्लीकेशन फीस और इंटिमेशन शुल्क
-
जनरल उम्मीदवार- 750 रुपये
-
ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार- 750 रुपये
-
एससी/एसटी- 0 रुपये
-
पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार- 0 रुपये
फीस देने का माध्यम
आप अपने कैटेगिरी के अनुसार इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड आदि का प्रयोग से अपना आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.
Posted By: Sumit Kumar Verma