देश सेवा का जज्बा रखनेवाले युवाओं को स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) सरकारी नौकरी से जुड़ने का बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में एसएससी ने कांस्टेबल के कुल 24,369 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कांस्टेबल के पदों पर बहाली के लिए एसएससी जनवरी, 2023 में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करेगा. इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP), सक्षस्त्र सीमा बल (SSB), सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF) में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स में राइफलमैन एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही के पदों पर बहाल किया जायेगा. आप अगर एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो वक्त रहते आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर मंजिल की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं.
Also Read: Jharkhand: सीबीएसई आयोजित करेगी रीडिंग चैलेंज कंपीटिशन, रीडिंग स्पीड और एक्यूरेसी की होगी जांच
आप कर सकते हैं आवेदन
-
मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं की परीक्षा पास करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
-
आयु सीमा : अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी, 2023 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी मानदंड के अनुसार छूट दी जायेगी. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना की मदद लें.
-
शारीरिक योग्यता : पुरुष उम्मीदवारों के लिए लंबाई 170 सेमी एवं सीना 80 सेमी (फुलाकर 85 सेमी) तय है. वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 157 सेमी तय की गयी है.
चयन प्रक्रिया
एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन एवं दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर किया जायेगा.
ऐसा है परीक्षा का पैटर्न
लिखित परीक्षा 160 अंकों की होगी, जिसमें जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/ हिंदी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. चारों सेक्शन से 20-20 प्रश्न होंगे. सभी सेक्शन 40-40 अंकों के होंगे. चारों सेक्शन के प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को कुल 60 मिनट का समय दिया जायेगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक की कटौती की जायेगी. परीक्षा के प्रत्येक खंड का सिलेबस जानने के लिए एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन देखें.
जानें कहां, कितने पदों पर होगी भर्ती