Teacher Vacancy 2024: इस राज्य में होगी प्री- प्राइमरी शिक्षकों के लिए 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती
हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्री प्राइमरी शिक्षकों के लिए 6000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है, ऐसे में जानें कितना होगा वेतन और कौन कर सकते हैं आवेदन.
By Pushpanjali | July 7, 2024 8:28 AM
Teacher Vacancy 2024: हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से प्री प्राइमरी शिक्षकों के लिए 6000 से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा की है. बता दें कि ये फैसला छोटे बच्चों के विकास को ध्यान में रखते हुए किया गया है, और आपको बता दें कि ये भर्ती विशेष रूप से राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स निगम द्वारा की जाएगी, ऐसे में जानें इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां.
ऐसे लोग कर सकते हैं आवेदन
हिमाचल प्रदेश में तीन से छह साल के बच्चों के लिए प्राइमरी शिक्षकों की बहाली में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से दो साल का नर्सरी टीचर ट्रेनिंग का डिप्लोमा कोर्स किया होना अनिवार्य है, इसके बाद ही वह इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. बता दें की इनकी नियुक्ति इंस्ट्रक्टर के पोस्ट पर की जाएगी.
हिमाचल प्रदेश के इस नए स्कीम के तहत होने वाले इस भर्ती में चयनित लोगों को आउटसोर्सिंग के आहार पर प्रति माह जीएसटी, एजेंसी चार्ट और अन्य खर्चों को मिलाकर 10 हजार रुपए का वेतन दिया जाएगा. फिलहाल, इलेक्ट्रॉनिक्स निगम प्रतिमाह वेतन पर 5 प्रतिशत एजेंसी चार्ज लगाया जाएगा और 10 प्रतिशत ईपीएफ की कटौती की जाएगी. इसके अलावा आउटसोर्सिंग के नियमों के तहत इस स्कीम में जिन लोगों को भर्ती मिलती है उनके वेतन पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी लगती है, जीएसटी के बाद शिक्षकों को प्रति माह करीब 7 हजार रुपए मिलेंगे.