TNPSC : तमिलनाडु में आईटीआई लेवल के लिए सीटीएसई के लिए आवेदन शुरू

तमिलनाडु राज्य में आईटीआई में सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों के लिए 861 पदों पर वैकेंसी जारी आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

By Vishnu Kumar | August 13, 2024 3:36 PM
an image

तमिलनाडु राज्य सरकार के द्वारा आईटीआई सहित विभिन्न विभागों पर भर्ती जारी कि गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू कर दी गई है.

विस्तार में

आईटीआई कोर्स कर चुके उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि, तमिलनाडु में सरकार के विभिन्न विभागों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है. जो कंबाइंड टेक्निकल सर्विस एग्जाम (CTSE) के द्वारा कुल 861 पदों पर भर्ती की जानी है. वे उम्मीदवार जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं. वे संबंधित वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई .

कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदक का उम्र 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होना चाहिए. साथ ही इस भर्ती के लिए कुछ पदों पर आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित किया गया है. वहीं जिन उम्मीदवारों ने ITI का कोर्स संबंधित विषयों में सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके हैं वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

निम्न पदों पर भर्ती जारी

  • योजना सहायक ग्रेड बी
  • मोटर वाहन निरीक्षक ग्रेट 2
  • सहायक परीक्षक
  • सहायक प्रशिक्षण
  • अधिकारी
  • ड्राफ्ट्समैन ग्रेड ३
  • छात्रावास अधीक्षक सहायक अधिकारी
  • सर्वेक्षक
  • विशेष पर्यवेक्षक
  • कार्यकारी
  • सहायक कृषि अधिकारी
  • टेक्नीशियन (ऑटो मैकेनिक, बॉयलर, इलेक्ट्रिकल, ऑपरेशन, प्रशीतन, टायर, वेल्डिंग)
  • फील्ड सर्वेक्षक
  • सर्वेयर ड्राफ्ट्समैन

कैसे करें आवेदन

1. सबसे पहले TNPSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.

4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.

5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.

also read- Wipro कंपनी में जॉब कैसे पाएं, देखें योग्यता

also read- Career tips : ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर फिल्म इंडस्ट्री समेत अनेक कंपनियों में काम कर पा सकते हैं अच्छी सैलरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version