UP Police Constable Re Exam: परीक्षा की डेट में और कितनी हो सकती है देरी? यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा जिसे एक बार रद्द कर दिया गया था वह जल्द ही दोबारा आयोजित होने वाली है, ऐसे में जानें उसकी डेट को लेकर लेटेस्ट अपडेट.
By Pushpanjali | July 23, 2024 10:01 AM
UP Police Constable Re Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के डेट की अनाउंसमेंट अब तक नहीं हुई है और उम्मीदवारों को बेसब्री से अब तारीख की अनाउंसमेंट का इंतजार है. बता दें कि ये परीक्षा जनवरी में हुई थी लेकिन पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री आदित्यंत योगी जी ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था और तभी उन्होंने ये कहा था कि इस परीक्षा को 6 महीने के अंदर दोबारा आयोजित कराया जाएगा, ऐसे में कई लोग परीक्षा में हो रही देरी को लेकर तरह तरह के अनुमान लगा रहे हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि क्या वजहें हो सकती हैं जिनके वजह से परीक्षा की डेट अब तक नहीं आ रही है.
कांवड़ यात्रा और बाढ़ को कई लोग बता रहे वजह
यूपी के लोग ये कयास लगा रहे हैं कि अभी यूपी में जो कांवड़ यात्रा चल रही है और बाढ़ है, यह एक कारण हो सकती है जिसके वजह से परीक्षा के डेट सामने नहीं आ रहे हैं, हालांकि आधिकारिक रूप से इस बात की कोई पुष्टि नहीं है. बता दें कि इस परीक्षा के लिए 48 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और ये अनुमान लगाया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा की भीड़ के कारण उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर पहुंचने में बाधा हो सकती है इसलिए परीक्षा में थोड़ी देरी की जा रही है, हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर कोई भी स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.
दरअसल, बीते परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले के बाद यूपी सरकार इस बार होने वाली परीक्षा को लेकर काफी ज्यादा सख्ती से तत्यरियों में जुटी हुई है. होगी सरकार की बनाई गई नीति के अनुसार, इस बार इस परीक्षा को कंडक्ट करवाने के लिए चार अलग अलग एजेंसियों को जिम्मेदारी दी गई है. सभी परीक्षार्थियों को इस बार अपने गृह मंडल से बाहर परीक्षा देने के लिए जाना अनिवार्य होगा. हालांकि खास तौर पर महिलाओं और विकलांगों के लिए ये नियम लागू नहीं होगा.