UPSC CSE Prelims 2024 Postponed: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षा 26 मई को नहीं बल्कि 16 जून 2024 कराई जाएगी. जो उम्मीदवार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आधिकारिक सूचना देख सकते हैं.
UPSC CSE Prelims 2024 Postponed: क्या लिखा है ऑफिशियल नोटिफिकेशन में
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में लिखा है, “आसन्न आम चुनाव के कार्यक्रम के कारण, आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा – 2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया है, जो 26-05- 2024 से 16-06-2024 तक भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2024 के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में भी काम करती है.”
EXAMINATION NOTICE No. 05/2024 CSP
— Union Public Service Commission (UPSC) (@upsc_official) March 19, 2024
Re-scheduling of CS(P)-IFoS(P) Examination, 2024
Details : https://t.co/fgXX8mm5ot#UPSC@PIB_India https://t.co/Aa2RV2agNz
UPSC CSE Prelims 2024 Postponed: इतनी रिक्तियों को भरा जाएगा
पिछले महीने जारी यूपीएससी अधिसूचना के अनुसार इस वर्ष की परीक्षा के जरिये लगभग 1,056 रिक्तियों को भरा जा सकता है. इसमें IAS के 180 पद भरे जानें हैं, जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 73 पद, एससी के लिए 24, एसटी के लिए 13, ओबीसी के लिए 52 और EWS के लिए कुल 18 सीटें आरक्षित की गई हैं. वहीं IPS के लिए कुल 150 पद भरे जानें है, जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 60 पद, एससी के लिए 23 पद, एसटी के लिए 10 पद, ओबीसी के लिए 42 पद और EWS के लिए 15 पद रिजर्व किए हैं. आईएफएस के कुल 55 पद भरे जाएंगे. आपको बता दें लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे. इसके अलावा मतगणना चार जून को होने वाली है.
भारतीय स्टेट बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के फाइनल रिजल्ट जारी
हर वर्ष तीन चरणों में आयोजित होती है परीक्षा
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) एवं अन्य अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी प्रतिवर्ष तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार – में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराता है.
Bihar Election 2025: क्या है अमित शाह का ट्रिपल M फॉर्मूला? बिहार चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा लक्ष्य
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई