UPSC Prelims Result 2024: यूपीएससी प्रीलिम्स में सफल हुए अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर की लिस्ट हुई जारी
यूपीएससी ने जारी किए प्रीलिम्स 2024 के नाम और रोल नंबर के साथ परिणाम, ऐसे करें चेक.
By Pushpanjali | July 20, 2024 11:50 AM
UPSC Prelims Result 2024 Name list Out: यूपीएससी सिविल परीक्षा 2024 में प्रीलिम्स क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोल नंबर की लिस्ट हाल ही में जारी हुई थी और अब नाम के साथ उनकी सूची जारी हो चुकी है. बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को क्लियर किया है वही आगे यूपीएससी के मेंस परीक्षा में शामिल होंगे. प्रीलिम्स में कुल 14627 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जो 20 सितंबर को मेंस परीक्षा में शामिल होंगे. लिस्ट देखने के लिए आप यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नाम और रोल नंबर दर्ज कर के लिस्ट देख सकते हैं.
UPSC CSE 2024 में हैं इतने पद
यूपीएससी सीएसई 2024 में आईएएस के लिए कुल 180 सीट हैं, आईपीएस के लिए 150 सीटें हैं, आईएफएस के लिए 55 पद निर्धारित हैं. ये पद उन उम्मीदवारों को मिलते हैं जो प्रीलिम्स के बाद मेंस परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू में अव्वल प्रदर्शन करते हैं.
यूपीएससी सीएसई की परीक्षा के चयन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होती है इसके बाद मेंस परीक्षा होती है, यह दोनों ही परीक्षाएं रिटेन मोड में होती हैं, मेंस क्लियर करने वाले अभ्यर्थी आखिरी राउंड में पहुंचते हैं जो कि इंटरव्यू राउंड होता है, इसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाती है, बता दें कि मेन्स की परीक्षा 1750 अंकों की होती है और इंटरव्यू कुल 275 अंकों का होता है.