NDA 1 Exam 2023 Final Result OUT: एनडीए 1 रिजल्ट upsc.in पर जारी, शिवराज सिंह हुए टॉप
NDA 1 Exam 2023 Final Result OUT: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I) 2023 के लिए फाइनल आंसर की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा दी थी, वे परिणाम upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर देख सकते हैं.
By Bimla Kumari | October 27, 2023 12:56 PM
NDA 1 Exam 2023 Final Result OUT: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I) 2023 के लिए फाइनल आंसर की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा दी थी, वे परिणाम upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर देख सकते हैं.
16 अप्रैल, 2023 को आयोजित लिखित परीक्षा और रक्षा मंत्रालय के तहत सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कार के संयोजन के माध्यम से कुल 628 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक अर्हता प्राप्त की है. ये उम्मीदवार अब 151वें पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की सेना, नौसेना और वायु सेना विंग के साथ-साथ 113वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) के लिए नौसेना अकादमी में प्रवेश के लिए पात्र हैं.
NDA 1 Exam 2023 Final Result OUT: स्कोरकार्ड कैसे जांचें?
परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है. हालांकि, उम्मीदवारों के अंक अंतिम परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.