71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

’ और विक्रांत मैसी को ‘12वीं फेल’ के लिए सम्मानित किया गया. मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला. विज्ञान भवन में आ

By vineet sharma | September 23, 2025 7:51 PM
an image

71st National Film Awards: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में शाहरुख खान को ‘जवान’, रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ और विक्रांत मैसी को ‘12वीं फेल’ के लिए सम्मानित किया गया. मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला. विज्ञान भवन में आयोजित इस समारोह में पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. यहां देखें सभी विजेताओं की लिस्ट.

71st National Film Awards: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ. यह पल पूरे फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के लिए बेहद खास रहा. जिस घड़ी का सभी को बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वह आ ही गई. शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया. इस सम्मान को पाकर न सिर्फ किंग खान, बल्कि उनके प्रशंसक और पूरी इंडस्ट्री खुशी से झूम उठी. साथ ही जानें अन्य किन लोगों को कौन से अवार्ड्स दिए गए हैं.

शाहरुख खान का दमदार जलवा

फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और दुनियाभर में शानदार कमाई की. शाहरुख ने इस फिल्म में डबल रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. एक्शन, इमोशन और दमदार एक्टिंग से उन्होंने यह साबित कर दिया कि वे हर किरदार को जीवंत बनाने वाले सुपरस्टार हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शाहरुख को अवॉर्ड प्रदान किया. उनके मंच पर आते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार

इस समारोह में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्होंने चार दशकों में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उनका अभिनय रेंज कॉमेडी से लेकर थ्रिलर व गंभीर किरदारों तक फैला है. यह अवॉर्ड उनके आजीवन योगदान की स्वीकृति है.

संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version