NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी

NCERT Partition Horrors: नई शिक्षा नीति 2020 के आने के बाद एनसीईआरटी लगातार अपने सिलेबस में बदलाव करता नजर आ रहा है. इस कड़ी में NCERT की तरफ से नया स्पेशल मॉड्यूल जारी किया गया है. एनसीआईरटी का स्पेशल मॉड्यूल आजादी के समय बंटवारे के दर्द को बयान करने वाला है. इस मॉड्यूल का नाम NCERT Partition Horrors रखा गया है.

By vineet sharma | August 16, 2025 12:44 PM
an image

NCERT Partition Horrors: नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के लागू होने के बाद से एनसीईआरटी लगातार अपने सिलेबस में बदलाव कर रहा है. इसी क्रम में अब एक नया स्पेशल मॉड्यूल जारी किया गया है जिसका नाम NCERT Partition Horrors रखा गया है. यह मॉड्यूल आजादी के समय हुए बंटवारे के दर्द और उससे जुड़ी त्रासदियों को विस्तार से बताता है. भारत का बंटवारा आजादी की सबसे कड़वी यादों में से एक है जिसने लाखों लोगों को उजाड़ दिया और करोड़ों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी.

संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version