Admission Alert 2024: एमएससी हो या पीएचडी, इन संस्थानों में है दाखिले का मौका

Admission Alert 2024: स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स में प्रवेश के लिए लिए किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, कंप्यूटर साइंस, मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स, इंजीनियरिंग की सभी डिसिप्लीन में से किसी एक विषय में तीन या चार वर्षीय यूजी डिग्री होनी चाहिए.

By Preeti Singh Parihar | March 8, 2024 5:45 PM
an image

कंप्यूटेशनल सोशल साइंस में करें एमएससी
संस्थान : स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जोधपुर.
कोर्स : कंप्यूटेशनल सोशल साइंस में एमएससी प्रोग्राम (अकादमिक वर्ष 2024-25).
योग्यता : प्रवेश के लिए किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, कंप्यूटर साइंस, मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स, इंजीनियरिंग की सभी डिसिप्लीन में से किसी एक विषय में तीन या चार वर्षीय यूजी डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही बारहवीं में गणित एक विषय के तौर पर अनिवार्य रूप से शामिल होना चाहिए.
प्रवेश : टेस्ट एवं/या इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 20 मार्च, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://sola.iitj.ac.in/wp-content/themes/solawebsite_v1/assets/images/SoLA%20Admission%20Poster%20-%202024.pdf

हॉर्टिकल्चर में पीएचडी करने का मौका


संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर, इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर साइंस, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : हॉर्टिकल्चर में पीएचडी प्रोग्राम (शैक्षणिक सत्र- 2024).
योग्यता : अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में हॉर्टिकल्चर या संबद्ध बायोलॉजिकल साइंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. यूजीसी-सीएसआईआर-आईसीएआर नेट/ सेट/ स्लेट/ गेट की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते
पर भेजें.
अंतिम तिथि : 20 मार्च, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/PhD-RET-2024-Horticulture-revised.pdf

आईआईटी खड़गपुर दे रहा पीएचडी करने का मौका


संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), खड़गपुर.
कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम (2024-25)- इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस, आर्किटेक्चर एंड रीजनल प्लानिंग, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस, रूरल डेवलपमेंट, लॉ, मैनेजमेंट एंड मेडिसिन में.
योग्यता : अभ्यर्थी के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में इंजीनियरिंग/ साइंस/ कॉमर्स/ मैनेजमेंट/ लॉ या समकक्ष विषय में मास्टर डिग्री एवं न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों ह्यूमैनिटीज/सोशल साइंस में मास्टर डिग्री/ एमबीबीएस डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. विषय के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है और उसकी हार्ड कॉपी संबंधित अकादमिक सेक्शन को भेजना है.
अंतिम तिथि : 15 मार्च, 2024.
विवरण देखें : https://www.iitkgp.ac.in/assets/pdf/phd_brochure.pdf

आईआईटी गांधीनगर में पीएचडी के लिए करें आवेदन


संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), गांधीनगर.
कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम (2024-25)-बायोलॉजिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, कॉग्निटिव एंड ब्रेन साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अर्थ साइंस, अर्थ सिस्टम साइंस एवं आर्कियोलॉजिकल साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस एवं सोसायटी एंड कल्चर, मटेरियल इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, फिजिक्स में.
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. विषय के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा/इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 20 मार्च, 2024.
विवरण देखें : https://iitgn.ac.in/admissions/phd

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version