Admission alert : आईआईएसईआर में बीएस-एमएस कोर्स के लिए आवेदन शुरू

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च विज्ञान विषयों में उच्च शिक्षा हासिल करने का इरादा रखने वाले छात्रों को बीएस एवं बीएस एमएस ड्यूअल डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश का मौका दे रहा है...

By Preeti Singh Parihar | April 18, 2024 5:49 PM
an image

Admission alert : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर) ने पांच वर्षीय बीएस-एमएस ड्यूअल डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाले एंट्रेंस टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आईआईएसईआर भोपाल कैंपस में आप चार वर्षीय बीएस डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. उपरोक्त दोनों डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश के लिए छात्रों को आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 देना होगा. टेस्ट का आयोजन 9 जून, 2024 को देश के विभिन्न केंद्रों में किया जायेगा. इस टेस्ट के माध्यम से आईआईएसईआर के बरहमपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति कैंपस में से किसी एक में प्रवेश हासिल कर सकते हैं.

प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता


विज्ञान विषयों (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स में से कम से कम तीन विषय) के साथ 2022, 2023 या 2024 में बारहवीं या समकक्ष स्तर की परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में पास करनेवाले अभ्यर्थी एंट्रेंस में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस साल बारहवीं की पारीक्षा देनेवाले ऐसे अभ्यर्थी, जो परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.


टेस्ट का पाठ्यक्रम व पैटर्न


उपर्युक्त संस्थानों में आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट (आईएटी) 2024 के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा. यह एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट है, जिसका आयोजन भारत के अलग-अलग शहरों में होगा. कुल 240 अंक के इस टेस्ट में बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 60 प्रश्न होंगे, जिसमें बायोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री में से प्रत्येक विषय से क्रमश: 15-15 प्रश्न होंगे. टेस्ट की अवधि कुल तीन घंटे होगी और प्रत्येक सही जवाब पर 4 अंक दिये जायेंगे. प्रत्येक गलत जवाब पर 1 अंक काट लिया जायेगा. कुल प्राप्त अंकों के आधार पर रैंक लिस्ट तैयार की जायेगी. प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी भाषा में होगा.


कैंपस के अनुसार सीटों के बारे में जानें


आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट (आईएटी) 2024 के माध्यम से बीएस एवं बीएस-एमएस (ड्यूअल डिग्री) प्रोग्राम में प्रवेश हासिल कर सकते हैं. इंजीनियरिंग साइंस एवं इकोनॉमिक साइंस में बीएस डिग्री प्रोग्राम सिर्फ आईआईएसईआर भोपाल में संचालित होता है. बीएस-एमएस (ड्यूअल डिग्री) प्रोग्राम का पाठ्यक्रम नेचुरल साइंस, इंजीनियरिंग साइंस एवं इकोनॉमिक साइंस पर केंद्रित है. बीएस-एमएस प्रोग्राम की आईआईएसईआर बरहमपुर में 180, भोपाल में 255, कोलकाता में 250, मोहाली में 250, पुणे में 288, तिरुपति में 275, तिरुवनंतपुरम में 320 सीटें हैं. आईआईएसईआर भोपाल में बीएस प्रोग्राम इंजीनियरिंग साइंस की 84 एवं इकोनॉमिक्स साइंस की 31 सीटें हैं.

ऐसे करें आवेदन

आईआईएसईआर की वेबसाइट iiseradmission.in से ऑनलाइन आवेदन करना है.
आवेदन शुल्क : सामान्य, ईडब्ल्यूएस, अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमी लेयर छात्रों को आवेदन शुल्क के तौर पर 2000 रुपये एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी के छात्रों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा.
अंतिम तिथि : 13 मई, 2024.
विवरण देखें : https://iiseradmission.in/assets/pdfs/English-InformationBrochure.pdf

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version