Admission Alert : जानें, किन संस्थानों में है दाखिले का मौका

कलकत्ता यूनिवर्सिटी समेत देश के कई संस्थानों में एमबीए, पीजीडी व पीएचडी समेत विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.

By Preeti Singh Parihar | April 17, 2024 3:07 PM
feature

Admission Alert : गोवा विश्वविद्यालय से लेकर कलकत्ता विश्वविद्यालय तक देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इन कोर्सेज में एमबीए से लेकर पीएचडी तक विभिन्न प्रोग्राम हैं. जानें कहां, किन कोर्सेज में है आवेदन का मौका…

केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी के लिए करें आवेदन


संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी प्रोग्राम (वर्ष 2024). सीटों की कुल संख्या 20 है.
योग्यता : अभ्यर्थी के पास पोस्ट बीएससी-बीटेक/बीटेक/बीई/एमई/ एमटेक/ एमफिल/ एमएससी डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : एंट्रेंस टेस्ट एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 30 अप्रैल, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/PHD_CHEM_ENGG_2024.pdf

फाइनेंशियल सर्विसेज में एमबीए करने का मौका


संस्थान : गोवा बिजनेस स्कूल, गोवा विश्वविद्यालय, तलगांव पठार.
कोर्स : एमबीए (फाइनेंशियल सर्विसेज) सत्र 2024-26. यह दो वर्षीय मास्टर डिग्री प्रोग्राम है.
योग्यता : किसी भी विषय में ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित सीमैट के स्कोर, पर्सनल इंटरव्यू एवं कार्यानुभव के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 30 अप्रैल, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.unigoa.ac.in/uploads/confg_docs/20240322.112221~Notific_MBA-FS_Admiss_Final.pdf

मैनेजमेंट में करें पीजी डिप्लोमा कोर्स


संस्थान : सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी).
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम), सत्र जुलाई 2024-सितंबर 2025. कोर्स की अवधि 15 माह है.
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में किसी भी विषय में बैचलर डिग्री एवं पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.
प्रवेश : शैक्षणिक योग्यता एवं कार्यानुभव के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 31 मई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://docs.iift.ac.in/pilotweb/oepgdm/brochure.pdf

फाइनेंशियल मैनेजमेंट में करें एमबीए


संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : एमबीए (फाइनेंशियल मैनेजमेंट) सत्र 2024-26. यह दो वर्षीय डिग्री कोर्स है, जिसमें सीटों की संख्या 38 है.
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट्स/साइंस/ कॉमर्स/ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ऑनर्स डिग्री अथवा इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ मेडिकल साइंस/ लॉ/प्रोफेशनल कोर्स में बैचलर डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही कैट 2023 या मैट अप्रैल 2023 से मार्च 2024 में से कोई एक स्कोर होना चाहिए.
प्रवेश : पिछले अकादमिक प्रदर्शन, कैट या मैट स्कोर, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू, कार्यानुभव के लिए तय अंकों के आधार पर प्रवेश सूची बनायी जायेगी.
कैसे करें आवेदन : प्रवेश के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म और प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर लें और निर्धारित प्रारूप में कोऑर्डिनेटर, एमबीए इन फाइनेंस, कलकत्ता यूनिवर्सिटी को भेजें. पूरा पता जानने के लिए प्रॉस्पेक्टस देखें.
अंतिम तिथि : 15 मई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/MBA-FM-24-26.pdf

मेडिकल फिजिक्स के डिप्लोमा कोर्स में लें प्रवेश

संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स, जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : एक वर्षीय पोस्ट एमएससी डिप्लोमा कोर्स इन मेडिकल फिजिक्स (2024-25). सीटों की संख्या 10 है.
योग्यता : कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ एमएससी (फिजिक्स) होना चाहिए, साथ ही बीएससी स्तर पर फिजिक्स एक मेजर/ऑनर्स विषय के तौर पर शामिल होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : अभ्यर्थियों को एमएससी के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 26 अप्रैल, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://jadavpuruniversity.in/wp-content/uploads/2024/03/Permission_upload_Advt.pdf

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version